Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has a meeting with Congress MLAs and ministers at his residence. All ministers and legislators of the Congress government have been told to leave their constituency and reach Jaipur. Whatever is possible, he reached the Chief Minister's residence to meet Chief Minister Ashok Gehlot.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने आवास पर कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक की है. कांग्रेस सरकार के सभी मंत्रियों और विधायकों को कहा गया है कि वो अपने क्षेत्र को छोड़कर जयपुर पहुंचे. जिसे भी संभव हो पा रहा है वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलने के लिए मुख्यमंत्री निवास पहुंचे.
#RajasthanCrisis #AshokGehlot #SachinPilot